कानपुर: प्रॉपर्टी डीलर के बंद पड़े मकान में लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

कानपुर में चकेरी के कोयला नगर गणेश पुर में एक प्रॉपर्टी डीलर के बंद पड़े तीन मंजिला मकान में असलहाधारी चोरों ने ताला तोड़ लाखों के जेवरात समेत नगदी व घर का सामान पार कर दिया। वहीं क्षेत्रीय युवक के विरोध करने पर चोर पथराव समेत फायरिंग कर भाग निकले। अजय कुमार मिश्रा के मुताबिक उनका प्रॉपर्टी डीलर का काम मिश्र प्रॉपर्टी के नाम से पिछले कई सालों में गणेशपुर में है।